खंडवा। मध्यप्रदेश में युवक-युवती को तालिबानी सजा देने का एक मामला सामने आया है। घटना एमपी के खंडवा जिले की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां चरित्र शंका में ग्रामीणों ने भाई-बहन को पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पेड़ से बंधे दोनों भाई-बहन ग्रामीणों से बार-बार गुहार लगा रहे थे, कि वह भाई-बहन है। जो लड़का है, वह अपनी बहन से मिलने गांव आया था, लेकिन पति की गैर मौजूदगी में ग्रामीणों ने इनकी एक ना सुनी और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई, इसके बाद किसी ने पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाई-बहन को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम बामंदा-झारीखेड़ा की है। यहां एक युवक अपनी मौसेरी बहन कलावती से मिलने उसके गांव बामंदा पहुंचा था। घर में बहन अकेली थी, जीजा घर पर नहीं थे। इसके लिए वह बहन के साथ घर के बाहर आंगन में खटिया पर बैठ गया। दोनों भाई-बहन आपस में बात कर रहे थे। इस बीच गांव के ही कुछ लोगो ने चरित्र शंका की अफवाह उड़ा दी थी। जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और दोनों को गांव के पास एक पेड़ पर लाकर बैठा दिया और पतली चिंचाली से पिटाई कर दी।
पिटाई का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। गांव वाले जब दोनों को पीट रहे थे, तब वह दोनों कहते रहे कि वे भाई-बहन हैं, लेकिन लोग उनकी बात मानने की बजाय मारपीट करते रहे। इस दौरान गांव में रह रहे रिश्तेदारों को दोनों के साथ हो रही मारपीट की जानकारी मिली और उन्होंने आकर दोनो की जान बचाई। इस मामले को लेकर पिपलोद थाना में युवक बिहारीलाल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर शिकायत की है। हेड क्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के तीन लोगो पर केस दर्ज कर लिया है।वही तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मारपीट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
3 hours agoदिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मुझ…
10 hours ago