खंडवा। जिले में भीषण गर्मी का असर देखने को मिला है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दे की खंडवा में पारा 43 डिग्री के करीब पहुंचा गया है। खंडवा में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। तपती धूप और भीषण गर्मी के सामने लोग बेबस नजर आ रहे हैं।
Read More: जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सोशल मीडिया, जानिए कैसे
गर्मी और धूप से बचने के लिए लोग अपने चेहरे को गमछे और स्कार्फ से बचा रहे है। कामकाजी लोग तथा विद्यार्थी अपने चेहरे को ढक कर बहुत ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है। दोपहर के समय तो मानो बाजारों में सन्नाटा सा लग रहा है। तेज धूप और लू से बचने के लिए लोग बहुत ही जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।
Read More: इस स्कूल में एक साथ फेल हुए कक्षा पांचवी के सभी छात्र, स्कूल की लापरवाही ने बिगाड़ा बच्चों का भविष्य
बता दें, कि आज खंडवा का तापमान करीब 43 डिग्री के पास पहुंच चुका है। जिससे लोगों को अब इस भीषण गर्मी ने बेचैन कर दिया हैं। ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है। गर्मी में ठंडक पाने के लिए लोग अब नारियल पानी और लस्सी जैसी चीजों का सहारा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा मानूसन का अनुमान जारी करने के बाद अब लोग बेसब्री से राहत की बारिश का इंतजार कर रहे है। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें