Khandwa Khajana
Khandwa Khajana: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित एक गांव में खजाने की अफवाह फैलने के बाद हड़कंप मच गया। गांव के लोग खजाना ढूंढने के लिए एक पुराने मकान पर जमा हो गए। बताया जा रहा है, कि खिड़गांव स्थित एक मकान की नींव के लिए खुदाई करने के दौरान घड़ा निकालने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव के लोगों में यह बात फैली की एक घड़ा मिला है, जिसमें से सोने–चांदी के सिक्के निकले हैं। नींव की खुदाई के दौरान जेसीबी से मलबा निकालकर एक नदी किनारे फेंका गया था। जहां रात के वक्त ग्रामीण खजाना ढूंढने पहुंच गए।
Khandwa Khajana: इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ सिक्कों तथा रंगीन पत्थरों के फोटो भी सामने आए हैं और बताया जा रहा है कि यह सभी उसे मकान की नींव में खुदाई करने के दौरान निकले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पिपलोद थाना पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है और जांच का हवाला दे रही है। अब देखना यह होगा की जांच के बाद यह अफवाह कितनी सही साबित होती है।
खंडवा से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें- MP Opposition Leader: कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष? जानें इस दौड़ में किस किसके नाम शामिल