Reported By: Prateek Mishra
,खंडवा। Rangpanchami In Omkareshwar: देशभर में आज रंग पंचमी की धूम है। रंग पंचमी, भारतीय संस्कृति में एक प्रमुख पर्व है जो होली के बाद, चैत्र मास के पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व रंगों के महोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोग आपस में रंग फेकते हैं, गाने-नाचे का आनंद लेते हैं और एक-दूसरे के साथ प्यार और भाईचारे का संदेश बाँटते हैं। वहीं इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में रंग पंचमी की धूम है।
किए गए सुरक्षा के पुुख्ता इंतजाम
Rangpanchami In Omkareshwar: ओंकार पर्वत पर विराजमान भगवान ओंकारेश्वर को रंग–गुलाल लगाकर रंग पंचमी मनाई गई तथा विशेष पूजन–अभिषेक किया गया। इस अवसर पर पूरे गर्भ गृह तथा मंदिर में रंगीन फूलों से विशेष साज-सज्जा की गई। आज रंग पंचमी होने के चलते ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में शिवभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस व्यवस्था भी पुख्ता की गई है। अलग-अलग प्वाइंट पर पुलिस जवान तैनात है और मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।