Rangpanchami In Omkareshwar: तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में रंग पंचमी की धूम, भक्तों ने बाबा ओंकारेश्वर को लगाए रंग-गुलाल

Rangpanchami In Omkareshwar: तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में रंग पंचमी की धूम, भक्तों ने बाबा ओंकारेश्वर को लगाए रंग-गुलाल

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 10:11 AM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 10:11 AM IST

खंडवा। Rangpanchami In Omkareshwar: देशभर में आज रंग पंचमी की धूम है। रंग पंचमी, भारतीय संस्कृति में एक प्रमुख पर्व है जो होली के बाद, चैत्र मास के पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व रंगों के महोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोग आपस में रंग फेकते हैं, गाने-नाचे का आनंद लेते हैं और एक-दूसरे के साथ प्यार और भाईचारे का संदेश बाँटते हैं। वहीं इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में रंग पंचमी की धूम है।

Read More: Chaitra Navratri 2024: इस दिन से होगी चैत्र नवरात्र की शुरूआत, जानें इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा 

किए गए सुरक्षा के पुुख्ता इंतजाम

Rangpanchami In Omkareshwar: ओंकार पर्वत पर विराजमान भगवान ओंकारेश्वर को रंग–गुलाल लगाकर रंग पंचमी मनाई गई तथा विशेष पूजन–अभिषेक किया गया। इस अवसर पर पूरे गर्भ गृह तथा मंदिर में रंगीन फूलों से विशेष साज-सज्जा की गई। आज रंग पंचमी होने के चलते ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में शिवभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस व्यवस्था भी पुख्ता की गई  है। अलग-अलग प्वाइंट पर पुलिस जवान तैनात है और मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें