MP BJP Janashirwad yatra: जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद हुआ विरोध, जानें किसने दिखाए काले झंडे

Khandwa Janashirwad yatra virodh BJP की जन आशीर्वाद यात्रा, युवकों ने यात्रा को दिखाए काले झंडे CM शिवराज, VD शर्मा हुए थे शामिल

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 05:13 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 05:14 PM IST

Khandwa Janashirwad yatra virodh: खंडवा। मध्य प्रदेश बीजेपी इन दिनों प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज खंडवा से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने रख को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लेकिन यात्रा के शुभारंभ के किछ ही देर बाद इसकी विरोध की तस्वीरे सामने आई है।

Khandwa Janashirwad yatra virodh: जन आशीर्वाद यात्रा थोड़ी दी दूर पहुंची थी कि कुछ युवकों ने यात्रा को काले झंडे दिखाए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे थोड़ी ही देर पहले मंत्रई गडकरी, सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने रवाना किया था हाथों में काले झंडे लिए दिखाई दे रहे युवक करणी सेना के समर्थन में नारे सुनाई दे रहे है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रोका गया।

ये भी पढ़ें- CG BJP Parivartan Yatra: “अगर यात्रा निकलना ही है तो महंगाई और बेरोजगारी की निकाले” जानें पीसीसी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2023: इस बार की जन्माष्टमी पर बना रहा ये खास योग, रोहिणी नक्षत्र में होगा हर्षोल्लास, सज गए बांके बिहारी के मंदिर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें