Khandwa Janashirwad yatra virodh: खंडवा। मध्य प्रदेश बीजेपी इन दिनों प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज खंडवा से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने रख को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लेकिन यात्रा के शुभारंभ के किछ ही देर बाद इसकी विरोध की तस्वीरे सामने आई है।
Khandwa Janashirwad yatra virodh: जन आशीर्वाद यात्रा थोड़ी दी दूर पहुंची थी कि कुछ युवकों ने यात्रा को काले झंडे दिखाए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे थोड़ी ही देर पहले मंत्रई गडकरी, सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने रवाना किया था हाथों में काले झंडे लिए दिखाई दे रहे युवक करणी सेना के समर्थन में नारे सुनाई दे रहे है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रोका गया।