SP returned the smile on people's faces

khandwa news: पुलिस के विशेष अभियान से लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जानें मामला

पुलिस के विशेष अभियान से लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जानें मामला SP returned the smile on people's faces

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2023 / 07:27 PM IST
,
Published Date: April 10, 2023 7:25 pm IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने बड़ी मात्रा में महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। खंडवा पुलिस की साइबर सेल का यह अभियान बीते तीन महीनों से लगातार जारी था, जिसके तहत साइबर सेल ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सत्रह लाख पैंतीस हजार कीमत के114 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इनमें गुम हुए तथा चोरी हुए मोबाइल फोन शामिल है।

Read more: दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स… भारत के इस हवाई अड्डे ने बनाई जगह, लिस्ट जारी 

खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सभी मोबाइल फोन बीते तीन महीने में हमारी साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब तक किए हैं। यह सभी मोबाइल फ़ोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा रहे हैं। बता दें, कि इस दौरान अपने मोबाइल फोन बरामद होने की सूचना मिलते ही कई लोग पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। अपने मोबाइल फोन मिलने के बाद लोग भी खुश हो गए और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें