Reported By: Prateek Mishra
,खंडवा।MP Weather Update: मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। बीते दो दिन पहले तक यहां लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन अब ठंडी हवाओं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर अपना जोर दिखाया है। वहीं मध्यप्रदेश के खंडवा में देर रात जोरदार बारिश हुई। इतना ही नहीं बारिश के साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने का मामला भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिले के ग्रामीण अंचलों में तेज आंधी–तूफान के साथ बारिश हुई है। हरसूद तहसील के कुछ गांवो में ओलावृष्टि हुई है। जिसके कारण गेहूं तथा चने की फसल को नुकसान हुआ है।
MP Weather Update: इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, कुछ किसानों ने गेहूं–चने की फसल काट ली थी। लेकिन कुछ किसानों की फसल अभी पक कर तैयार हुई थी। एकाएक हुई बारिश के कारण खेतों में पड़ी कटी हुई फसल को भी नुकसान पहुंचा है।