Power cut in Bhopal today
Electricity cut off in many areas of Khandwa due to heavy rain : खंडवा। मध्यप्रदेश में इस समय कई जिलों में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है तो वहीं राजधानी भोपाल में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच खंडवा में बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है। जहां जिले के लगभग सभी नदी–नाले उफान पर हैं और पुल पुलिया जलमग्न हो गए हैं। तो वहीं अब लोगों को बिजली भी सताने लगी है।
Electricity cut off in many areas of Khandwa due to heavy rain : कल रात से शहर के कुछ इलाकों में विद्युत प्रलय बंद है, जो अब तक बहाल नहीं हुआ है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के खानशाहवली वार्ड में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तथा उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात 9 बजे से बिजली गुल है। विद्युत कंपनी के अफसरों को लोगों ने शिकायत भी की लेकिन अब तक क्षेत्रवासी बिना बिजली के परेशान हो रहे हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि कल रात 9 बजे से बिजली बंद हुई है। जिसकी शिकायत हमने कई बार बताई, लेकिन अब तक इसका कोई निराकरण नहीं हुआ है और ना ही बिजली आई है। वार्ड पार्षद शब्बीर कादरी का कहना है कि विद्युत कंपनी के अफसरों को फोन लगा रहे हैं, पहले वह आश्वासन देते थे। लेकिन अब तो उन्होंने फोन उठाना भी सही नहीं समझा है और फोन बंद कर लिए हैं। ऐसे में अब हम कहां जाएं और किसको अपनी समस्या बताएं? क्षेत्र के लोग कल रात से परेशान हैं, अब तक बिजली नहीं आई है।