Khandwa MP does not know the national game of the country
Khandwa MP does not know the national game of the country: खंडवा। मध्य प्रदेश में सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में खेल महोत्सव का आयोजन करा रहे है। जिसमें युवा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहें है। छात्रों में मानसिक के साथ शारीरिक विकास भी करने के मकसद से खेल महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हरकोई हैरान है। दरअसल, खंडवा में सांसद खेल महोत्सव करवा रहे खंडवा सांसद को खुद नहीं पता कि राष्ट्रीय खेल क्या है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल राष्ट्रीय खेल के सवाल पर उलझ गए और कबड्डी को नेशनल गेम बताया, फिर बोले हॉकी भी हुआ करता था।
Khandwa MP does not know the national game of the country: आज तक आपने बहुत सारे रियलिटी चेक वाले वायरल वीडियो देखे होंगे। लेकिन हम आपको सांसद के ज्ञान का रियलिटी चेक बताते हैं। दरअसल सांसद खेल महोत्सव के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से जब पूछा गया कि भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है? तो वह सवाल में उलझ गए और तपाक से कबड्डी को राष्ट्रीय खेल बता दिया। जब उनके बगल में खड़े भाजपा विधायक ने उन्हें कान में हॉकी राष्ट्रीय खेल बताया, तो उन्होंने कहा कि पहले कभी आपकी हॉकी राष्ट्रीय खेल हुआ करता था। लेकिन अब कबड्डी और क्रिकेट जैसे खेल प्रमुख है।
Khandwa MP does not know the national game of the country: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को निर्देश दिए हैं, कि वें अपने-अपने क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़े। ताकि उनमें मानसिक के साथ शारीरिक विकास भी हो सके। लेकिन यहां तो पहले सांसद जी को ही ज्ञान अर्जित करने की जरूरत दिखाई पड़ती है। बता दें कि, खंडवा में 5 जनवरी से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होना है, जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जो पूरे संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आयोजित होगी। इस आयोजन का फाइनल मैच खंडवा में खेला जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें