घरेलू काम को लेकर हुआ विवाद, मां-बेटी दोनों ने पिया तेजाब, फिर…

Mother-daughter drank acid खंडवा में मां-बेटी ने तेज़ाब पिया, बेटी की जिला अस्पताल में मौत, गंभीर हालत में मां को इंदौर रेफर किया

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 04:36 PM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 04:37 PM IST
Mother-daughter drank acid

Mother-daughter drank acid

Mother-daughter drank acid: खंडवा। मां और बेटी का रिश्ता काफी खास होता है। खटास और मिठास से भरे इस रिश्ते में नोंक-झोंक होती रहती है। लेकिन कभी-कभी लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है कि ये रिश्ता एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाता है। हाल ही में मध्य प्रदेश के खंडवा से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

Mother-daughter drank acid: यहां घरेलू काम करने को लेकर मां-बेटी में कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने तेजाब पी लिया। जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां मां की हालत गंभीर होने पर उन्हे इंदौर रेफर किया गया। वहीं बेटी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घासपुरा का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ड्रग डिपार्टमेंट ने राजधानी में मारा छापा, 4 टीम ने जब्त की सैकड़ो कार्टन दवाई, इस चीज की मिली थी शिकायत

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! DA में की गई बढ़ोत्तरी, लगभग 41 फीसद बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें