Khandwa Gas Cylinder Blast Update: खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। घर के मलबे में खाद्य विभाग और पुलिस की सर्चिंग के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
बता दें कि आरोपी ने घर के नीचे तहखाना बना रखा था। इतना ही नहीं बाथरूम से भी गैस के सिलेंडर बरामद किए गए हैं। वहीं, गैस भरने वाली 3 मोटर भी जब्त की गई है। इधर मुख्य आरोपी राजेश पंवार पुलिस की गिरफ्त में है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार रात घासपुरा क्षेत्र स्थित एक घर में लगी। आग लगने के बाद यहां रखें लगभग 30 गैस सिलेंडर सिलसिलेवार तरीके से फटे थे जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल तथा पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी राजेश पंवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।