Khandwa Gas Cylinder Blast Update : खंडवा गैस सिलेंडर ब्लास्ट घटना पर बड़ा अपडेट..! अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले पर केस दर्ज, पुलिस अभी भी जांच में जुटी

Khandwa Gas Cylinder Blast Update: पुलिस ने अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी राजेश पंवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 03:45 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 03:45 PM IST
23 people killed in explosion at firecracker factory in Thailand

23 people killed in explosion at firecracker factory in Thailand

Khandwa Gas Cylinder Blast Update : खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार रात घासपुरा क्षेत्र स्थित एक घर में लगी आग के बाद यहां रखें लगभग 30 गैस सिलेंडर सिलसिलेवार तरीके से फटे थे। जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल तथा पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी राजेश पंवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Khandwa Gas Cylinder Blast Update : इस घटना में बुधवार को 7 लोग घायल हुए थे जिनमें से दो लोगों को इंदौर रेफर किया गया था। वहीं एक व्यक्ति राजेश पवार जिसे आरोपी बनाया गया है। वह मामूली रूप से घायल हुआ था और अब वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

read more : Damoh Crime News : बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, चाकूओं से कर दिए ताबड़तोड़ वार, घायल शख्स अस्पताल में भर्ती 

अपर कलेक्टर कांशीराम बडोले ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी जो कोई दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा।

 

बता दें, कि घटना के बाद से क्षेत्र में बिजली सप्लाई अब तक बंद है। वही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव भी किया गया है। फूड विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जली हुई टंकियो को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा की जांच में क्या सामने आता है और किस पर कार्रवाई होती है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें