23 people killed in explosion at firecracker factory in Thailand
Khandwa Gas Cylinder Blast Update : खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार रात घासपुरा क्षेत्र स्थित एक घर में लगी आग के बाद यहां रखें लगभग 30 गैस सिलेंडर सिलसिलेवार तरीके से फटे थे। जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल तथा पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी राजेश पंवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Khandwa Gas Cylinder Blast Update : इस घटना में बुधवार को 7 लोग घायल हुए थे जिनमें से दो लोगों को इंदौर रेफर किया गया था। वहीं एक व्यक्ति राजेश पवार जिसे आरोपी बनाया गया है। वह मामूली रूप से घायल हुआ था और अब वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
अपर कलेक्टर कांशीराम बडोले ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी जो कोई दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा।
बता दें, कि घटना के बाद से क्षेत्र में बिजली सप्लाई अब तक बंद है। वही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव भी किया गया है। फूड विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जली हुई टंकियो को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा की जांच में क्या सामने आता है और किस पर कार्रवाई होती है।