Jitu Patwari Video Viral: खंडवा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि, राहुल गांधी , खरगे, प्रियंका गांधी बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने महू आ रहे हैं। मैं आप सबसे आग्रह करने, निमंत्रण देने आया हूं। यात्रा में शामिल होने आएंगे जरा हाथ उठाकर बताओ। जीतू पटवारी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने X पर पोस्ट कर खूब चुटकी ली।
बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, “राहुल गांधी ,खरगे जी ,प्रियंका गांधी बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने महू आ रहे हैं” यह हम नहीं ख़ुद जीतू पटवारी कह रहे हैं। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पटवारी जी , बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत आप पहले ही कर चुके हो। बाबा साहेब की तस्वीर को घुटने पर रखकर। बाबा साहेब की तस्वीर के ऊपर राहुल गांधी और खरगे जी का फोटो लगाकर। अब अपमान के लिये इनको क्यों बुला रहे हो।
“राहुल गांधी , खरगे जी , प्रियंका गांधी बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने महू आ रहे है…”
यह हम नहीं ख़ुद जीतू पटवारी कह रहे है…..
वैसे पटवारी जी , बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत आप पहले ही कर चुके हो…
– बाबा साहेब की तस्वीर को घुटने पर रखकर…
– बाबा साहेब की तस्वीर के… pic.twitter.com/dKqVOIFZ9Q— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 21, 2025
इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, एआई के जरिए गलत फोटो सेशन करना और फिर उसका प्रोपोगंडा करना। दूसरे दिन गांधी जी और अंबेडकर जी का फोटो का बैकड्राप बनाकर झूठ तरीके मीडिया का मैनेजमेंट करना। ये गुमराह करने के मुद्दे है,इसमें सीएम का बयान देना उनकी अपरिपवक्ता है। बीजेपी,आरएसएस या सीएम अंबेडकर को क्या भगवान मानती है? सवाल करने पर ये चुप हो जाते हैं। विपक्ष की भूमिका निभाना और इनको बेनकाब करना हमारा कर्तव्य है।
खंडवा में कांग्रेस के सम्मेलन में वे कहते नजर आए की ‘गूगल पर अगर बलात्कारी सर्च करोगे तो 100 में से 90 नाम BJP नेताओं के आएंगे’। जीतू पटवारी ने कहा कि, BJP के झूठे नेताओं के नाम भी अब गूगल बताने लगा है। सिंगरौली में हुए बर्तन घोटाले पर जीतू पटवारी ने कहा कि, बीजेपी का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा है। सरकारी राशन में, गर्भवती बहनों के अनाज में, कुपोषित बच्चों का घोटाला सुना था। चम्मच करछी का घोटाला कर बीजेपी ने पराकाष्ठा कर दी। चम्मचों की चोरी बीजेपी कर सकती है कोई और नहीं। बता दें कि, सिंगरौली में 5 करोड़ का बर्तन खरीदी घोटाला सामने आया है।
जानकर हैरानी होगी की यहां एक चम्मच 810 रुपये में खरीदी गई है। 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख में खरीदे गए है। वहीं, एक जग 1247 रुपए में खरीदा गया। दरअसल, 1500 आंगनबाड़ियों के लिए खरीदी हुई थी। इसके लिए जय माता दी कंपनी से शासन ने टेंडर किया था। हालांकि, घोटाला सामने आने के बाद महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया नेकहा कि, मामले की जांच कराएंगे।