Reported By: Prateek Mishra
,खंडवा। Khandwa News: अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का खुमार पूरे देश में दिखाई देने लगा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के खंडवा की जिला जेल भी राममय होती हुई नज़र आ रही है। दरअसल, यहां जेल प्रशासन द्वारा सुंदरकांड पाठ करवाया गया, जिसमें हर धर्म के कैदियों ने शामिल होकर रामरस का आनंद लिया। जेल में विशेष रूप से आयोजित सुंदरकांड में कैदी श्री राम की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
Khandwa News: वहीं इस आयोजन को लेकर जेलर अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि जेल परिसर में सुंदरकांड का आयोजन रखा गया, जिसमें सभी धर्म के कैदियों ने शामिल होकर भक्तिरस का आनंद लिया। बता दें कि 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ ही विदेशों में भी उत्साह और जश्न का माहौल है। चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। 500 वर्षों के बाद राम लला एक बार फिर अपनी नगरी अयोध्या में पधारने वाले हैं इसलिए पूरा देश एक बार फिर दीप जलाकर दीपावली का त्योहार बनाएगा।
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
2 hours ago