Reported By: Prateek Mishra
,Husband Murdered Wife/ Image Credit: IBC24
खंडवा। Husband Murdered Wife: मध्य प्रदेश के खंडवा में पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव और को पीएम के लिए भेजकर आरोपी को हिरासत में लिया है। घटना जावर थाना क्षेत्र के ग्राम भकराड़ा और बिजौरा के बीच आदिवासी टांडे की है।
Read More: 6 March Ki Sehri Ka Time: पांचवा रोजा रखने से पहले कब खाई जाएगी सहरी, सही समय देखें यहां
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि मकान के अंदर चंपा बाई का शव खून से सना पड़ा है। मौके पर पुलिस पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Husband Murdered Wife: वहीं मृतिका की हत्या के मामले में पुलिस ने जब आरोपी पति से पूछताछ की तब उसने खाना बनाने पर हुए विवाद में हत्या करना बताया। घटना के बाद मृतिका के माइके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद वे मान गए।