Gang rape with student in Khandwa : खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा मे नाबालिक आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां चार आरोपियों ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ हैवानीयत की सारी हदें पार कर दी है। पुलिस ने इस पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप की यह खौफनाक घटना खंडवा जिले के मूंदी थानाक्षेत्र की है।
Gang rape with student in Khandwa : मूंदी थाना पुलिस के अनुसार आदिवासी नाबालिक पीड़िता ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। बीते 21 दिसंबर की शाम 4 बजे वह स्कूल से अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान स्कूल के बाहर उससे सोशल मीडिया पर जुड़े दोस्तों ने मुलाकात की। बाइक सवार दो दोस्तों ने पीड़िता से कहा कि बाइक पर बैठ जाओ, हम तुम्हे गांव तक छोड़ देंगे। इतना कहकर दरिंदे, बच्ची को केनूद के जंगल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। थोड़ी देर बाद एक बाइक से दो और लोग आ गए। इस तरह कुल चार लोगों ने नाबालिक युवति के साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया।
नाबालिग ने चारों युवकों से बार–बार मिन्नते की और कहा कि मुझे घर जाने दो। लेकिन चारों दोस्त जंगल से सटे खेत पर ले गए और दुष्कर्म किया और भाग गए। इसके बाद वहां एक और युवक आ गया और कहा कि मेरे साथ भागकर चलो, वह शादी कर लेगा। नाबालिक बाइक पर बैठकर खंडवा पहुंच गई। जहां से ट्रेन में बैठाकर उसे महाराष्ट्र के अमननगर ले गया। लेकिन पीड़िता ने उसके साथ रहने से मना कर दिया, तो आरोपी ने पीड़िता को खंडवा लाकर मूंदी के लिए बस में बैठा दिया।
मूंदी आकर पीड़िता ने परिजनो को अपने साथ हुई घटना बताई तब थाने जाकर यह पूरा मामला उजागर हुआ। घटना को लेकर मामले के जांच अधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 376, पॉक्सो एक्ट तथा SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Datia News : दो युवकों को बेल्ट से पीटा |…
1 hour ago