Farmers demanding compensation for crops damaged by unseasonal rains: खंडवा। पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और हवा-आंधी से किसानों के खेतों में खड़ी उद्यानिकी फसलों को भारी नुकसान होना शुरु हो गया है। खासकर प्याज, तरबूज और मूंग की फसल खराब हो गई है। किसानों के खेत में प्याज पककर तैयार था। इस बारिश के कारण उसमें फंगस लग गई जिससे अब न तो उत्पादन होगा और न ही इस प्याज को सहेज कर रखा जा सकेगा।
इस सीजन का प्याज किसान भंडार करके रखते हैं, ताकि भविष्य में भाव बढ़ने की वजह से उन्हें कुछ मुनाफा हो सके। लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल पर पानी फेर दिया है। यही हाल तरबूज की फसल का भी है, इस समय दो और तीन रुपय किलो तरबूज बिक रहा था, लेकिन इस बारिश ने तरबूज की फसल पर ऐसा पानी फेरा की किसानों को अब यह भाव भी नहीं मिलेगा।
किसान अब चिंतित हैं और सरकार की तरफ आस लगाए बैठे हैं। किसानों का कहना है, कि सरकार उनके खेत तक अधिकारियों को भेजे। उनके सर्वे कराए और उचित मुआवजा दिया जाए। खेतों में लगी प्याज की फसल पूरी तरीके से खराब हो गई है, उसमें फंगस लगना शुरू हो गए हैं, इससे प्याज़ अब खेत में ही सड़ने लगी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
2 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
2 hours ago