Deadly attack on BJP councilor Sadiq Bathia due to electoral rivalry

MP News: बीजेपी पार्षद पर जानलेवा हमला, कांग्रेस नेता और परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

Deadly attack on BJP councilor Sadiq Bathia बीजेपी पार्षद पर जानलेवा हमला, कांग्रेस नेता और परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By :   Modified Date:  June 11, 2023 / 11:18 AM IST, Published Date : June 11, 2023/11:17 am IST

Deadly attack on BJP councilor Sadiq Bathia

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में चुनावी रंजिश को लेकर बीजेपी पार्षद पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि शहर के महाराणा प्रताप वार्ड क्र. 12 से बीजेपी पार्षद सादिक बाठिया पर जानलेवा हमला हुआ है। घायल पार्षद ने वार्ड के ही पूर्व कांग्रेसी पार्षद अहमद पटेल और उनके परिजनों पर हमले का आरोप लगाया है और कहा कि में इनके सामने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता, उसी को लेकर ये मुझ से आए दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं।

Read More: बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, भस्म आरती में हुए शामिल  

घायल पार्षद ने बताया की आज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया तो इन लोगों ने मेरे साथ विवाद किया और मेरे उपर चाकू से हमला कर दिया। मैं जैसे-तैसे जान बचाकर भागा, वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने पार्षद सादिक बाठिया की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More: आज से फ्री में बस यात्री करेंगे महिलाएं व ट्रांसजेंडर, जानें क्या है मुफ्त बस योजना के नियम 

कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने कहा कि पार्षद सादिक बांठिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए। उनका आरोप है, कि उनके साथ कुछ लोगो ने मारपीट की है। उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें