Khandwa News: नए साल पर ओंकारेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी |

Khandwa News: नए साल पर ओंकारेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी

Khandwa News: नए साल पर ओंकारेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी

Edited By :   Modified Date:  January 1, 2024 / 11:07 AM IST, Published Date : January 1, 2024/11:07 am IST

प्रतीक मिश्रा खंडवा।

Khandwa News:  देशभर में नए साल की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। कहीं पर लोग पार्टियां कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक यात्राओं से करते हैं। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे। मां नर्मदा के घाटों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी। भगवान ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भक्तो की लंबी कतारें लगी दिखाई दी।
अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नए साल की शुरुआत अपने आराध्य भोले बाबा के दर्शन के साथ करने के लिए मंदिर में पहुंचे।

Read More: Shivraj Singh Wishes On New Year: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी नए साल की बधाई, कहा- नया साल देश की जनता के लिए सुख समृद्धि लाए

Khandwa News:  वहीं आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए वीआईपी दर्शन पर पाबंदी लगाई गई है। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवाने तथा सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग पॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। वहीं नर्मदा के घाटों पर होम गार्ड तथा गोताखोरों की टीमें भी लगी हुई है। ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन की कतार जेपी चौक से लगना शुरू हुई, जिससे नगर के अंदर बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp