Case filed against two people for creating ruckus in the police station: खंडवा। अलग-अलग धर्म के लड़का-लड़कियों के एक रेस्टोरेंट में जूस पीने के दौरान मारपीट के बाद देर रात इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हुए मोघट थाने में नारेबाजी कर क्षेत्र में पथराव किया गया। जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज कर तत्काल नियंत्रण में कर लिया। पुलिस ने शहर का माहौल खराब करने, नारेबाजी करने और पथराव करने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने लड़की की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में एक निर्दलीय पार्षद को आरोपी बनाया है, जिसने भीड़ लाकर थाने के सामने प्रदर्शन किया था। पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए नारेबाजी करने वालों की पहचान कर रही है। पुलिस ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर का सांप्रदायिक माहौल सौहार्द कायम रखने की दृष्टि से नगर निगम सीमा क्षेत्र में धारा 144 लगाई है।
इस समय स्थिति पूरी तरह शांत है, शहर में सामान्य गतिविधियां चल रही है कहीं किसी तरह का कोई तनाव नहीं है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आम लोगों से अपील की है, कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। नहीं कोई कानून अपने हाथ में ले। यदि सोशल मीडिया के जरिए कहीं कुछ आपत्तिजनक पोस्ट आती है, तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें