Khandwa news: बर्बरता की हदें पार करने वाले 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज, दिल दहला देगी खौफनाक वारदात

Case filed against more than 100 people in the murder of tribal youth बर्बरता की हदें पार करने वाले 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज,

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 06:07 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 06:08 PM IST

खंडवा। जिले के खालवा स्थित ग्राम कोठा में आदिवासी युवक फुलचंद की हत्या के बाद शव को आरोपियों के आंगन में जलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदिवासी समाज के 100 से ज्यादा लाेगों पर केस दर्ज किया है। वहीं दुसरी तरफ आदिवासी युवक की हत्या करने वाले नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद गुरुवार को सर्व यादव समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपाकर मांग की है, कि जो लोग इस हत्या में शामिल है उनपर कार्रवाई की जाए।

सर्व यादव समाज ने एसपी से की मांग

read more:  Dhar news: ग्राम पंचायत की अनोखी पहल..! ऐसी हरकत करते पाए जाने पर लगेगा लाखों रुपये का जुर्माना, जमीन से भी धोना पड़ेगा हाथ

सर्व यादव समाज ने कहा कि बेवजह महिला और अन्य लोगों को परेशान ना किया जाए। वर्षों से इस गांव में आदिवासी समाज और यादव समाज एक साथ रहते आए हैं। खालवा थाना क्षेत्र के आदिवासी ग्राम कोठा में माहौल गरमाया हुआ है। आदिवासी युवक फुलचंद की हत्या के बाद आक्रोशित आदिवासी समाज और मृतक के परिवार ने शव को मंगलवार शाम को आरोपियों के घर के आंगन में जला दिया था। जिसके बाद क्षेत्र का माहौल गर्माता देख दो दिनों से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। विवाद और ना बढ़े इसलिए आरोपियों के घर के पास भी पुलिसकर्मी तैनात हैं। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि घर के आंगन में शव रखकर जलाने वाले 100 से अधिक लोगों पर धारा 451, 147, 148, 186 सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

हत्या मामले में 9 लोग गिरफ्तर

read more: Morena news: बिलखती मां के आंसू पोछने वाला नहीं बचा कोई… दर्दनाक हादसे में गई तीन सगे भाई बहनों की जान

खालवा पुलिस ने फुलचंद की हत्या के मामले में 9 लोगो को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया है, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि, सोमवार रात को आरोपी दुर्गालाल सहित अन्य आरोपियों ने आदिवासी युवक फुलचंद के साथ विवाद कर उसके साथ मारपीट की थी और उसे बेरहमी से पीटा था, जिसके बाद युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने युवक को इंसाफ दिलाने के लिए खालवा जनपद के पास चक्का जाम कर दिया था। पुलिस की समझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ था, इसके बाद कुछ लोगो ने आरोपियों के घर के आंगन में मृतक फूलचंद का शव रखकर वही अंतिम संस्कार कर दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें