Khajrana Ganesh Mandir Ka Darshan

Khajrana Ganesh Mandir : करोड़ों के गहनों से खजराना गणेश मंदिर का श्रृंगार..सुबह से ही लगी भक्तों की भीड़, क्रिकेट खिलाड़ी भी लगाते हैं अर्जी

Khajrana Ganesh Mandir : गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date: September 7, 2024 / 10:06 AM IST
,
Published Date: September 7, 2024 10:06 am IST

इंदौर। Khajrana Ganesh Mandir : गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर का खजराना गणेश मंदिर सिर्फ प्रदेश ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध है। खजराना गणेश मंदिर में पहले दिन 3 करोड़ के गहनों से खजराना गणेश मंदिर का श्रृंगार किया गया है। विश्व प्रसिद्ध खजराना मंदिर में सुबह से भक्तों का लंबी कतार दिखाई दी।

read more : Aaj Ka Panchang 07 September 2024 : आज गणेश चतुर्थी पर बना ब्रह्म योग..यहां देखें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय 

गणेश चतुर्थी के अवसर पर खजराना मंदिर में भक्तों की भीड़

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान खजराना गणेश के दर्शन के लिए अक्सर इंदौर आती हैं। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की भी खजराना गणेश से आस्था जुड़ी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर खजराना गणेश की फोटो शेयर करते हैं। फिल्म जगत और क्रिकेट जगत से जुड़ी कई हस्तियां खजराना गणेश भगवान के दर्शन के लिए हर साल आते इंदौर आते हैं।

खजराना गणेश को सुपर सिलेक्टर भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है जिन भी क्रिकेट खिलाड़ियों का सिलेक्शन भारतीय टीम में नहीं होता है अगर वह खजराना गणेश के दरबार में आकर अर्जी लगाते हैं तो उनकी गजानंद मनोकामना जरुर पूरी करते हैं। इसलिए उन्हें सुपर सिलेक्ट भी कहा जाता है। ऐसी कई मान्यताएं हैं खजराना गणेश मंदिर से जुड़ी हुई हैं। जिसकी वजह से देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए खजराना मंदिर पहुंचते हैं। 1 लाख श्रद्धालुओं का पहले दिन दर्शन करने का प्रशासन ने अनुमान लगाया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers