कुछ तो शर्म करो…! राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ युवक ने किया ऐसा काम, फिर वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
कुछ तो शर्म करो...! राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ युवक ने किया ऐसा काम, फिर वीडियो बनाकर कर दिया वायरल! Young man Misbehaves with Peacock
कटनी: Young man Misbehaves with Peacock सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो कटनी का बताया जा रहा है। दो दिन पहले कटनी वन विभाग को गुजरात के एनजीओ के जरिए ये वीडियो मिला, जिसमें एक युवक मोर के पंख को बेरहमी से नोच रहा है।
Young man Misbehaves with Peacock मोर….राष्ट्रीय पक्षी…राष्ट्रीय गौरव…हमारी शान…मस्तमौला पक्षी…जो बारिश में पंख फैलाकर जब नाचता है तो दिल झूम उठता है। लेकिन इसी मोर के साथ कटनी में एक युवक ने हैवानियत की। दरअसल, वुन विभाग के पास एक वायरल वीडियो पहुंचा है, जिसमें एक युवक मोर के पंखों को बड़ी बेरहमी से नोचता दिख रहा है।
युवक यहीं नहीं रुका उसने वीडियो बनाकर अपनी नीच हरकत को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। वन विभाग को ये वीडियो गुजरात के एक NGO से मिला है। वीडियो में गाड़ी दिख रही है, जिसमें कटनी का नंबर है। इसी के आधार पर अब वन विभाग ने युवक की तलाश शुरू की है। इसके लिए रीठी समेत दूसरी जगहों पर दबिश दी गई है।
मोर ऐसा पक्षी है जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि उसकी झलक दिखते ही दिल खुश हो जाता है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय पक्ष होने के नाते भी मोर के साथ ऐसी बेरहमी बड़ा अपराध है। ऐसे में मोर के साथ ऐसी नीच हरकत की हिमाकर करने वाले का सींखचों के भीतर जाना जरूरी है।

Facebook



