BJP MLA Sanjay Pathak

BJP MLA Sanjay Pathak: BJP विधायक ने बताया अपनी जान को खतरा, कहा – ‘मुझ पर रखी जा रही नजर, मिल रही धमकियां…’

BJP MLA Sanjay Pathak: BJP विधायक ने बताया अपनी जान को खतरा, कहा - 'मुझ पर रखी जा रही नजर, मिल रही धमकियां...'

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 03:45 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 3:30 pm IST

BJP MLA Sanjay Pathak: कटनी। विजयराघवगढ़ कटनी से BJP विधायक संजय पाठक ने अपनी जान को खतरा बताया है। विधायक संजय पाठक ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां चलने और अपनी हत्या का षड्यंत्र बताया है। BJP विधायक संजय पाठक ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में धमकी मिली हैं और आसपास असमाजिक तत्वों रात को घूमते मिले हैं। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है।

Read More: Tomato Price Hike: त्योहारी सीजन में टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद.. 150 के पास पहुंचे दाम, जानें अपने शहर का ताजा रेट 

विधायक संजय पाठक ने कहा कि मैंने कई बार देखा है कि जबलपुर, कटनी और भोपाल स्थित मेरे घर के बाहर कई लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखे हैं। कई बार लोग पीछा करते हुए दिखे हैं। मैं महसूस कर रहा हूं कि कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हैं। इसके पीछे मुझे षड्यंत्र समझ में आ रहा है। यह केवल आधार का छोटा मामला नहीं है। यह एक गहरी साजिश है। संजय पाठक के इन आरोपों से एमपी की सियासत में खलबली मच गई है। हालांकि उनको खतरा किनसे है और कौन उनका पीछा कर रहा है। ये सारी चीजें तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Read More: Purushottam Express: ‘विस्फोटक सामान के साथ यात्रा कर रहे हैं आतंकी’… खबर मिलते ही इस एक्सप्रेस ट्रेन में मचा हड़कंप, तीन घंटे तक चलती रही जांच 

विधायक संजय पाठक का एक दिन पहले ही आधार कार्ड में पता बदलने का मामला सामने आया था। जब उन्होंने बैंक के कार्य को लेकर आधार कार्ड निकलवाया तो उसमें कटनी पाठक वार्ड की जगह उनका पता पंजाब का कर दिया है। भाजपा विधायक ने बताया कि, वे पाठक वार्ड, कटनी के निवासी हैं। यहीं का पता उनके आधार कार्ड पर भी लिखा हुआ था, लेकिन किसी ने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उनका पता बदल दिया है।

Read More: अपनी बीमारी ठीक करने बच्चे की बलि, मां-बाप ने मिलकर जिगर के टुकड़े को उतारा मौत के घाट, इसके कहने पर उठाया ये खौफनाक कदम 

बता दें कि, संजय पाठक शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे हैं। साथ ही वह बड़े कारोबारी भी हैं। कई बिजनेस से संजय पाठक जुड़े हुए हैं लेकिन माइनिंग के क्षेत्र में उनका बड़ा कारोबार है। संजय पाठक के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके साथ ही उनके पास हेलीकॉप्टर भी है। मऊगंज से BJP विधायक प्रदीप पटेल ने माफिया का डर बताकर मौत दिलवाने की मांग थी। इधर, जबलपुर से BJP विधायक अजय विश्नोई ने शराब ठेकेदारों के आगे पूरी सरकार के दण्डवत होने का बयान दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers