trackman showed way to Train in Katni Due to Heavy Rain

Trackman showed way to Train: ट्रेन के आगे-आगे चलकर ट्रैकमैन ने दिखाया रास्ता, भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक नदियों में तब्दील, वायरल हो रहा वीडियो

Trackman showed way to Train: ट्रेन के आगे-आगे चलकर ट्रैकमैन ने दिखाया रास्ता, भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक नदियों में तब्दील, वायरल हो रहा वीडियो

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date:  July 26, 2024 / 01:00 PM IST, Published Date : July 26, 2024/12:32 pm IST

कटनी: Trackman showed way to Train जिले में बीते दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदियों-जलाशयों में ही नहीं बल्कि शहर और सड़कों में भी जलभराव की स्थिति आ गई है। हालत ऐसे हैं कि गई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। भारी बारिश के बाद रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेलवे ट्रैक नदियों में बदल गए हैं, जिसके बाद ट्रैकमैन की मदद से ट्रेनों को पास कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: School Close Latest News: सात दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, खुले रखने वालों संस्थानों पर होगी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Trackman showed way to Train मिली जानकारी के अनुसार मामा कटनी जिले के डुंडी रेलवे स्टेशन के पास का है, जहां रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। जलभराव के चलते लोको पायलट पटरी भी नहीं देख पा रहे थे। ऐसे में रेलवे के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और रेल ट्रैक पर आगे आगे चलते हुए ट्रेन को रास्ता दिखाते नज़र आए। ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ।

Read More: CG Me Aaj Mausam Kaisa Rahega: प्रदेश में नहीं ​थम रहा बारिश का दौर, 10 जिलों के लिए तूफानी बारिश की चेतावनी! जानें कैसा रहेगा आज मौसम

पश्चिम मध्य रेलबस के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने वीडियो को पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला था और कॉशन के साथ ट्रेनों को निकाला गया। रेलवे ने ट्रैक के दोनों तरफ नालियां बनाकर पानी निकाला।

Read More: Crime News: जेल से बाहर आते ही हत्या के आरोपी ने जियो कंपनी के मैनेजर के साथ किया ये काम, 17 थानों के 150 जवानों ने दी दबिश

दूसरी ओर मौसम विभाग में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। इसके अलावा धार, इंदौर, देवास, राजगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी है और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो