Three women killed, 15 injured in truck-magic collision
कटनी। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिपरौंध ब्रिज पर श्रद्धालुओं से भरी खुली मैजिक गाड़ी की सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर होने से मैजिक पिकप सवार तीन महिलाओं की मौत हों गई। सभी यात्री मैहर शारदा माई के दर्शन कर वापस पाने ग्राम जा रहे थे। इस घटना में 15 घायल हो गए, जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह पूरी घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के पिपरौंध ब्रिज के पास की बताई गई है, जहां घटना स्थल पर ही तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी लगते ही डॉयल 100 से लेकर 108 एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनका इलाज अभी जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि मैजिक पिकअप सवार एक ही परिवार के 18 लोग जबलपुर के बरेला ग्राम के हैं। ये सभी मैहर से मां शारदा के दर्शन करके लौटते वक्त कटनी के पिपरौंध के पास हादसे के शिकार हो गए।
बता दें कि मृतकों के परिजनों को शासन से तय नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। आपको बता दें, घायल और मृतक सभी लोधी समाज के बताए जा रहे हैं, जो बेटी की शादी के बाद बेटी और दामाद को मां शारदा के दर्शन कराने मैहर ले गए थे। पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी20 एलए 6096 हादसे का शिकार हुआ। इस पूरे मामले की जांच कटनी पुलिस कर रही है।