कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र गाटर घाट पर समर्थ युवा शक्ति के युवाओं ने नदी में साफ-सफाई को लेकर गंदे पानी में उतरते हुए जल सत्याग्रह आंदोलन करते हुए नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
समर्थ युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि कटनी जिले की कटनी नदी जिसकी सफाई को लेकर निगम प्रशासन से कई बार गुजारिश की जा चुकी है, लेकिन कटनी नदी के कई ऐसे घाट हैं जो पूरी तरह नाले में तब्दील होते जा रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन है कि इस ओर ध्यान नहीं दे रही। कई बार नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया गया, लेकिन नगर निगम के अधिकारी मुख्य हैं कि उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।
आज सभी युवाओं ने गाटर घाट स्थित कटनी नदी के गंदे पानी में उतारकर जल सत्याग्रह आंदोलन करते हुए नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, वही इसकी सूचना मिलते ही निगम अध्यक्ष मनीष पाठक मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द कटनी नदी की साफ सफाई कराएंगे, तब जाकर समर्थ युवा शक्ति के युवा नदी से बाहर आए। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट