Miscreants beat up a young man in the street with a knife

Katni news: कट्टा लेकर गली में पहुंचे बदमाश, युवके के साथ की मारपीट, फिर भी नहीं मरा तो कर दिया ये कांड

कट्टा लेकर गली में पहुंचे बदमाश, युवके के साथ की मारपीट, फिर भी नहीं मरा तो कर दिया ये कांड Miscreants beat up a young man in the street with a knife

Edited By :  
Modified Date: April 1, 2023 / 12:31 PM IST
,
Published Date: April 1, 2023 12:29 pm IST

Miscreants beat up a young man in the street with a knife: कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शेर चौक में देर रात भट्टा मोहल्ला निवासी गणेश निषाद पर कुछ लोग हमला कर मौके से हवाई फायर करते हुए भाग निकले, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Read more: जिले के 300 से ज्यादा राशन दुकानों से गायब हुआ करोड़ों का राशन, हितग्राहियों में मचा हड़कंप 

कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मोनू ठाकुर, आकाश विश्वकर्मा, शिशिर ठाकुर और शुभम ने गणेश के साथ मारपीट की है। सीसीटीवी कैमरे में हमलावर हवाई फायरिंग करते दिख रहे हैं। मारपीट और चाकू के हमले से युवक घायल हुआ है, वहीं हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

Read more: घोटालेबाज प्रबंधक पर जिला प्रशासन मेहरबान..! गंभीर आरोपों के बावजूद सौंपा तीन केंद्रों का भार 

Miscreants beat up a young man in the street with a knife: खबर मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में करीब आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने खोजबीन शुरू की। इस बीच भट्टा मोहल्ला से बड़ी संख्या में लोग भीड़ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और हंगामा भी किया। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिला कर आक्रोशित लोगों को शांत किया। घायल गणेश को जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।  IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers