Teacher Serves Liquor to Students: शिक्षक ने छात्रों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होते ही हुए निलंबित, शिक्षा विभाग में हड़कंप
Teacher Serves Liquor to Students: शिक्षक ने छात्रों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होते ही हुए निलंबित, शिक्षा विभाग में हड़कंप
Teacher Serves Liquor to Students: शिक्षक ने छात्रों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होते ही हुए निलंबित / Image Source: Screengrab
- शिक्षक द्वारा छात्रों को शराब पिलाने का वीडियो वायरल
- आरोपी शिक्षक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
- बच्चों को शराब के लिए उकसाना और पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाना
कटनी: Teacher Serves Liquor to Students मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा अपने छात्रों को कथित तौर पर शराब दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बरवारा ब्लॉक के खिरहनी गांव में सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
Teacher Serves Liquor to Students अधिकारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिलीप कुमार यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी ओ पी सिंह को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो को विभिन्न खंडों के अधिकारियों को भेजा गया और बाद में शिक्षक की पहचान लाल नवीन प्रताप सिंह के रूप में हुई।
अधिकारी ने बताया कि सिंह को कदाचार, बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षक की गरिमा को धूमिल करने के आरोप में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के तहत तत्काल निलंबित कर दिया गया। कथित वीडियो में एक व्यक्ति एक कमरे में लड़कों को कप में पेय पदार्थ देते दिखाई दे रहा है और उसे एक लड़के से यह कहते भी सुना जा सकता है कि वह पेय पदार्थ पीने से पहले उसमें पानी मिला ले।

Facebook



