Swami Ramabhadracharya on Sanatan: ‘जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता..’ स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने सनातन को लेकर दिया बड़ा बयान

Swami Ramabhadracharya on Sanatan: 'जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता..' स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने सनातन को लेकर दिया बड़ा बयान |

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 01:04 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 01:04 PM IST
Swami Ramabhadracharya on Sanatan | Source : IBC24

Swami Ramabhadracharya on Sanatan | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं सनातन में कभी कोई आंच नहीं आने दूंगा।
  • पूर्व मंत्री के बेटे यश पाठक की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल होने स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज पहुंचे।
  • पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चित्रकूट में अपने नाम यानि स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के नाम से मेडिकल यूनिवर्सिटी बनवाने की इच्छा जताई है।

कटनी। Swami Ramabhadracharya on Sanatan: पूर्व मंत्री के बेटे यश पाठक की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल होने स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज अल्प प्रवास में कटनी पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं सनातन में कभी कोई आंच नहीं आने दूंगा। वही स्वामी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चित्रकूट में अपने नाम यानि स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के नाम से मेडिकल यूनिवर्सिटी बनवाने की इच्छा जताई है।

read more: LPG Cylinder Price News Today: कल से इतने सस्ते हो जाएंगे एलपीजी गैस सिलेंडर! 1 मार्च से आज जनता को राहत देने वाले होंगे ये बदलाव

विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के बेटे यश पाठक का विवाह लखनऊ में हुआ जिसके बाद कटनी के विजयराघवगढ़ के श्री हरिहर तीर्थ में पूरी विधानसभा के लिए प्रीतिभोज के साथ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया था इसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल दिखाई एक तरह जहां प्रसिद्ध संगीतकार कैलाश खैर, कार्यक्रम में शामिल रहे तो दूसरी तरह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने भी पहुंचेकर नवजोड़े को आशीर्वाद दिया है।

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा सनातन नित्य रहेगा जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई भी सनातन का बाल भी बांका नहीं कर सकता। जो भी सनातन को लेकर सवाल खड़े करता है वो दंड पाता है वही आज मै मेरे बेटे संजय है और निधि मेरी बहु आज मै पौत्र यश और पौत्र वधु अनुकृति के विवाद के बाद आशीर्वाद देने कटनी आया हूं। हां मेरी एक इच्छा है कि सब मेडिकल कॉलेज बनाते है मै चित्रकूट में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाऊंगा जिसका नाम स्वामी रामभद्राचार्य यूनिवर्सिटी रखा जाएगा। श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने विधायक संजय पाठक को अपना पुत्र तो निधि पाठक को पुत्र वधु बताते हुए यश पाठक के विवाह को ब्रह्म विवाह बताया है।

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि पौत्र यश पाठक और पौत्र वधु अनुकृति का विवाह ब्रह्म विवाह है ये कोई मैरिज नहीं, वेडिंग सेरिमनी नहीं, शादी भी नहीं बल्कि 8 श्रेष्ठ विवाह में शामिल ब्रह्म विवाह कहलाता है। जानकारी के मुताबिक पूरे कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री व कृषि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कटनी पहुंचे थे। इसके साथ ही प्रसिद्ध संगीतकार कैलाश खैर भी पहुंचकर अपनी प्रस्तुति देते दिखाई दिए थे।

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने सनातन धर्म के बारे में क्या कहा?

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि जब तक वह जीवित हैं, तब तक सनातन धर्म को कोई आंच नहीं आ सकती। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सनातन धर्म को लेकर सवाल उठाएगा, उसे दंड मिलेगा।

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने शिवराज सिंह चौहान से क्या इच्छा जताई?

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने शिवराज सिंह चौहान से चित्रकूट में अपने नाम से मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की इच्छा जताई। वह चाहते हैं कि इसे "स्वामी रामभद्राचार्य यूनिवर्सिटी" के नाम से स्थापित किया जाए।

यश पाठक और अनुकृति का विवाह स्वामी रामभद्राचार्य के अनुसार कैसे विवाह था?

स्वामी रामभद्राचार्य ने यश पाठक और अनुकृति के विवाह को "ब्रह्म विवाह" बताया और कहा कि यह केवल एक वेडिंग सेरेमनी या शादी नहीं है, बल्कि आठ श्रेष्ठ विवाहों में से एक ब्रह्म विवाह है।

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के कटनी दौरे में कौन-कौन लोग शामिल थे?

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के कटनी दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री, संगीतकार कैलाश खैर और कई अन्य दिग्गज हस्तियां शामिल थीं।