कटनी। जिले के बड़े कोल व्यापारी के माधवनगर स्थित आयुष कोल कॉर्पोरेशन के कार्यालय और संचालक के घर पर स्टेट जीएसटी की टीम ने दबिश दे छापामार कार्यवाही की। वहीं करोड़ों रुपए के लेने देन के कागजातों की जांच में जुट गई है। इस कार्यवाही से शहर के बड़े कोल व्यापारियो में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
स्टेड GST अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी उन्हे कटनी जिले के माधवनगर स्थित आयुष कोल कॉर्पोरेशन के संचालक ब्रजेश मिश्रा की शिकायत मिली थी की उनके द्वारा कोल के व्यापार में करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी कर कम GST भरी जा रही है। जिस शिकायत पर आज अचानक स्टेड GST की टीम ने माधवनगर स्थित आयुष कोल कॉर्पोरेशन के कार्यालय और संचालक ब्रजेश के घर पर छापेमार कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपए के लेने देन की कागजातों की जांच की जा रही है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें