Madhavrao Scindia's statue removed for road widening in MP, 4 officials suspended

Madhavrao Scindia’s statue removed: माधव राव सिंधिया की मूर्ति हटाना इंजीनियरों को पड़ गया भारी, सीएम ने दिए एक्शन के निर्देश, हुए निलंबित

Madhavrao Scindia's statue removed: माधव राव सिंधिया की मूर्ति हटाना इंजीनियरों को पड़ गया भारी, सीएम ने दिए एक्शन के निर्देश, हुए निलंबित

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2024 / 09:04 AM IST, Published Date : November 17, 2024/9:04 am IST

कटनी: Madhavrao Scindia’s statue removed मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी बॉयपास मार्ग पर स्व. माधव राव सिंधिया की मूर्ति को बगैर अनुमति के स्थानांतरित करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गयी है। निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: PM Awas Yojana 2.0 Survey in Chhattisgarh: पीएम आवास योजना के लिए शुरू हुआ सर्वे, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बड़ी जानकारी

Madhavrao Scindia’s statue removed परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी आनंद प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी-बायपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें चाका जंक्शन का विकास कार्य प्रस्तावित है। यहां पर स्व. माधव राव सिंधिया की मूर्ति पूर्व से स्थापित थी। विकास कार्य के लिये प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिये प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त कर नये चिन्हित स्थान पर स्थापित की जानी थी। निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा बगैर अनुमति के प्रतिमा स्थानांतरण की जानकारी प्राप्त होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गयी है।

Read More: Maharashtra Election Update: सभा को संबोधित कर रहे थे नेता जी, तभी अचानक हिलने लगा मंच, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य एजेंसी के सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर, 3 दिवस के अंदर जवाब देने को निर्देशित किया गया है।

Read More: Shop Closed Latest News: बंद रहेंगी सभी दुकानें! इंटरनेट पर भी इतने दिनों का बैन, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो