कटनी। Katni News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया गया कि, सरकारी योजना की राशि निकालने के लिए 5,000 रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ा है। बताया गया कि आरोपी का नाम सुरेंद्र मोहन है जो कि, पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। जिस पर शासकीय योजना की राशि निकलवाने के लिए 5 हजार रिश्वत की मांग करने का आरोप है।
Katni News: वहीं इस मामले में की जानकारी मिलते ही जबलपुर लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को रीठी का एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से गिरफ्तार कर किया। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow us on your favorite platform: