Reported By: Vikas Barman
,कटनी। Katni News: कटनी के विकासखंड ढीमरखेड़ा के शासकीय हाईस्कूल गनियारी के परिसर मे संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल के 24 छात्रों ने रसोइया राजकुमारी सेन द्वारा वितरित प्रसाद के रूप में बूंदी खाने के बाद गले में खराश व गर्दन में दर्द तथा सीने में जलन व दर्द शुरू होने की जानकारी शिक्षको को दी। जिसकी बाद शिक्षको ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Katni News: इधर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी में ली जा रही समय-सीमा बैठक के दौरान ही एस.डी.एम ढीमरखेड़ा द्वारा उन्हें प्रसाद की बूंदी खाने के बाद छात्रों के अस्वस्थ होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर दिलीप यादव ने तत्काल छात्रों के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लेकर छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान उपचार हेतु भेजवाने के निर्देश दिए हैं।