Reported By: Vikas Barman
,Katni Live Suicide Video। Photo Credit: IBC24
This browser does not support the video element.
Katni Live Suicide Video: कटनी। मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज में मर रहा हूं… यह कहते हुए कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र चारगांवा निवासी एक 22 साल के युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल से वीडियो और व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में किए चैट की कॉपी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जहर खाकर युवक ने दी जान
मृतक रविदास सिंह के दोस्त ने बताया कि उसने अपने गांव के पहाड़ी क्षेत्र में जाकर सबसे पहले जहर का सेवन किया और फोन पर अपनी वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। फोन पर युवक ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। ये सुनते ही मृतक युवक का दोस्त और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत से पहले युवक ने बनाया था वीडियो
मृतक रविदास सिंह ने जहर खाने पहले अपने मोबाईल पर वीडियो बनाते हुए कहा कि, ‘मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज में मर रहा हूं। इस वीडियो में मृतक रविदास सिंह ने दो युवकों का नाम लेते हुए कहा है कि मैने इनसे 22 हजार रूपए उधार लिया था, लेकिन दोनों युवक पिछले कई दिनों से डेढ़ लाख रूपए की मांग करते हुए परेशान कर रहे थे। व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर मैसेज करते थे, जिससे परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कुछ दिन पहले ही हुआ था युवक का आर्मी में सिलेक्शन
मृतक के दोस्त ने बताया कि, मृतक रविदास सिंह स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चरगवां का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना के लिए उसका चयन हुआ था। जहर का सेवन करने के पहले रविदास सिंह ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हुए दो युवकों सुजीत कुशवाहा एवं एक अन्य से 22 हजार रुपये का कर्ज लिया था लेकिन जब उसका आर्मी में सिलेक्शन हुआ तो कर्जदार युवकों द्वारा उससे 22 हजार रुपये की बजाय डेढ़ लाख रुपए की मांग की जाने लगी। इसके अलावा माता-पिता से अलग से 40 हजार रूपयों की डिमांड की जा रही थी। पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर चेटिंग करते हुए उस पर रुपए दिये जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्म हत्या कर ली।
कर्जदारों से परेशान था युवक
परिजनों द्वारा रविदास को गंभीर हालत में कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जबलपुर रिफर किया गया, लेकिन सिहोरा के पास उसकी मौत हो गई। आत्महत्या करने के पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर कर्जदारों द्वारा परेशान किए जाने और दवाब बनाने की बात कही है। बताया जाता है कि, रवि के पिता किसान और दादा सेना से रिटायर्ड हैं। फिलहाल पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि, जहर खाने से युवक की मौत की खबर मिली है। उसका पोस्टमार्टम सिहोरा में हुआ है। मर्ग डायरी मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और परिजनों के बयान के आधार पर दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।