कटनी: College Principal Run Away with Cleaner Worker ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का बंधन…’ ये लाइन अपने गजल सम्राट जगजीत सिंह के गानों में जरूर सुना होगा। लेकिन असल जिंदगी में आज भी विजातीय शादियों को समाज की अनुमति नहीं मिलती है। दूसरी ओर प्रेमी-प्रेमिका समाज के बंधन को तोड़कर अपने प्यार को मुक्कमल करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल को कॉलेज में ही काम करने वाली महिला सफाई कर्मचारी से इश्क हो गया है। इतना ही नहीं प्रिसिंपल साहब महिला सफाइ कर्मचारी को लेकर फरार भी हो गए।
College Principal Run Away with Cleaner Worker मिली जानकारी के अनुसार मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा इलाके का है, जहां के शासकीय कॉलेज के प्रिसिंपल को कॉलेज में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाली महिला से प्यार हो गया। जबकि महिला शादीशुदा हैं और उसके तीन बच्चे भी हैं। वहीं, अब महिला के पति ने थाने में गुहार लगाते हुए पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है।
बीवी को ढूंढने की फरियाद लेकर पहुंचे पति ने बताया कि शुरू से ही प्रिंसिपल की नजर उसकी पत्नी पर बुरी नजर थी। पत्नी कॉलेज में साफ सफाई करने का काम करती थी। जिसे बहला फुसलाकर प्रिंसिपल ने अपने जाल में फंसा लिया और भगा कर ले गया है। महिला के पति ने ढीमरखेड़ा थाने में बीते दिनों शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अब उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि जो प्रिंसिपल साहब सफाई करने वाली महिला को लेकर भागे हैं उन्होंने बीते दिनों जन्माष्टमी पर सोशल मीडिया में शासन प्रशासन के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी भी की थी। इस टिप्पणी से नाराज भाजपा नेताओं की शिकायत पर उन्हें कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल के पद से अलग कर दिया गया है।