कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद देर रात खाम्हा गांव पहुंचकर बुखार प्रभावित बच्चों के इलाज प्रबंधों का जायजा लिया। खसरे के लक्षण की जांच हेतु नमूना आईसीएमआर जबलपुर भेजने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने बुखार प्रभावितों का पता लगाने घर -घर सर्वे करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम खाम्हा में वायरल संक्रमण से 14 बच्चे के तेज बुखार से प्रभावित होने की कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को सूचना मिलते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की पूरी टीम को लेकर देर रात ही खाम्हा गांव पहुंच गये। कलेक्टर ने बुखार प्रभावित बीमार बच्चों के परिजनों से भेंट किया और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। कलेक्टर अवि प्रसाद ने चिकित्सकों की टीम को लगातार प्रभावितों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी के निर्देश दिए। अवि प्रसाद ने एसडीएम, पटवारी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और ए एन एम की टीम को खाम्हा गांव के हर घर का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया और बीएमओ डॉ बी के प्रसाद को निर्देशित किया कि बुखार से प्रभावित बच्चों में खसरे के लक्षण की जांच हेतु नमूने आईसीएमआर जबलपुर भिजवाएं, ताकि बीमारी के सही कारणों का पता लग सके और प्रभावितों का समुचित इलाज हो सके। खाम्हा गांव पहुंचकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्रामीणों से बीमारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों और उनकी टीम को निर्देशित किया कि तेज बुखार से प्रभावित गंभीर स्थिति वाले मरीजों को पानउमरिया या फिर उपचार की जरूरत के अनुसार कटनी जिला चिकित्सालय में इलाज किया जाए।