Katni News: इस बीमारी की चपेट में आए गांव के बच्चे, गांव में मचा हड़कंप, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

इस बीमारी की चपेट में आए गांव के बच्चे, गांव में मचा हड़कंप, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश The children of the village came in the grip of this disease

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 10:51 AM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 10:52 AM IST

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद देर रात खाम्हा गांव पहुंचकर बुखार प्रभावित बच्चों के इलाज प्रबंधों का जायजा लिया। खसरे के लक्षण की जांच हेतु नमूना आईसीएमआर जबलपुर भेजने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने बुखार प्रभावितों का पता लगाने घर -घर सर्वे करने के निर्देश भी दिए हैं।

READ MORE: भारत के इन राज्यों में लग सकती है पाबंदी, तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, देश भर में एक ही दिन में मिले 11000 से ज्यादा नए मरीज

बता दें कि विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम खाम्हा में वायरल संक्रमण से 14 बच्चे के तेज बुखार से प्रभावित होने की कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को सूचना मिलते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की पूरी टीम को लेकर देर रात ही खाम्हा गांव पहुंच गये। कलेक्टर ने बुखार प्रभावित बीमार बच्चों के परिजनों से भेंट किया और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। कलेक्टर अवि प्रसाद ने चिकित्सकों की टीम को लगातार प्रभावितों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी के निर्देश दिए। अवि प्रसाद ने एसडीएम, पटवारी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और ए एन एम की टीम को खाम्हा गांव के हर घर का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

READ MORE: चौक-चौराहों में पुलिस की तैनात, बिना ID दिखाए नहीं मिलेगा गांव में प्रवेश, SP ने जारी किया आदेश

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया और बीएमओ डॉ बी के प्रसाद को निर्देशित किया कि बुखार से प्रभावित बच्चों में खसरे के लक्षण की जांच हेतु नमूने आईसीएमआर जबलपुर भिजवाएं, ताकि बीमारी के सही कारणों का पता लग सके और प्रभावितों का समुचित इलाज हो सके। खाम्हा गांव पहुंचकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्रामीणों से बीमारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों और उनकी टीम को निर्देशित किया कि तेज बुखार से प्रभावित गंभीर स्थिति वाले मरीजों को पानउमरिया या फिर उपचार की जरूरत के अनुसार कटनी जिला चिकित्सालय में इलाज किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें