Agriculture extension officer Pancham Ganthe caught taking bribe
कटनी। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़वारा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी पंचम गांठे (Agriculture extension officer Pancham Ganthe) को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कृषि विकास अधिकारी (Agriculture extension officer Pancham Ganthe) ने आवेदक राघवेंद्र सिंह से खाद बीज का लाइसेंस बनवाने के नाम पर 6 हजारा रुपये की मांग की थी।
जबलपुर लोकायुक्त टीम के प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास ने जानकारी देते हुए बताया कि राघवेंद्र सिंह ने बड़वारा में खाद बीज के लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन किया था। बड़वारा कृषि विस्तार अधिकारी (Agriculture extension officer Pancham Ganthe) ने राघवेंद्र से 6 हजार रुपयं की मांग की थी। इस बात की शिकायत राघवेंद्र ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी, जिसके बाद मामले की सच्चाई जांचने के उपरांत लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आज कृषि विस्तार अधिकारी (Agriculture extension officer Pancham Ganthe) के निवास के समीप छापामार कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों 5 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा। आरोपी कृषि विस्तार अधिकारी (Agriculture extension officer Pancham Ganthe) के पास से नगद रुपये जप्त कर लोकायुक्त टीम द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Murder Viral Video : जेल से रिहा कैदी की सरेआम…
3 hours ago