कटनी: जिले के स्लीमनाबाद में बरगी नहर परियोजना में शनिवार की शाम बड़ा हादसा हुआ था, जहां भूमिगत नहर में टीबीएम मशीन से चल रहे निर्माण के दौरान कंक्रीट का स्लैब टूट जाने से 9 मजदूर दब गए। 24 घंटे से अधिक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
वहीं 2 मजदूर अभी भी दबे हुए हैं, जिसमें से एक मजदूर का वीडियो भी आया है। वीडियो में वो फंसा हुआ साफ दिखाई दे रहा। करीब 35 से 40 फुट नीचे दबे 2 मजदूरों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीम कोशिश कर रही है।
कटनी कलेक्टर ने बताया कि डॉक्टरों की टीम भी टनल में गई हुई थी और फंसा हुआ मजदूर जो दिखाई दे रहा वो बेहोसी की हालत में है। उन्हें भरोसा है कि दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
Read More: 8 साल बाद खत्म हुआ स्टाप नर्सों का इंतजार, जारी हुआ प्रमोशन के साथ ट्रांसफर का आदेश