भोपाल। Karwa Chauth 2024: देशभर में आज सुहागन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस व्रत में महिलाएं बिना पानी पिए और बिना कुछ भोजन किए व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत की कामना करती हैं। चंद्रमा की पूजा और दर्शन करने के बाद पति का चेहरा देखती हैं। पति के हाथों से पानी पीकर इस व्रत को पूरा करती हैं। वहीं इस बीच करवा चौथ पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने भी व्रत रखा था।
इस दौरान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा के बाद धर्म पत्नी साधना सिंह चौहान का व्रत खुलवाया। साथ ही उन्होंने ने सोशल मीडिया में एक्स में ट्वीट कर कहा कि, ‘अखण्ड सौभाग्य के पावन पर्व करवा चौथ पर जीवन संगिनी साधना जी के साथ पूजा-अर्चना की और जल ग्रहण करवाकर उनका व्रत पूर्ण कराया। करवा माँ की कृपा से सभी माताओं-बहनों के जीवन में शुभत्व एवं मंगल की पवित्र ज्योत सदैव प्रज्ज्वलित रहे, यही प्रार्थना करता हूं।’
Karwa Chauth 2024: वहीं मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की धर्म पत्नी सीमा यादव ने भी करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की चांद दिखने के बाद मुख्यमंत्री ने धर्म पत्नी सीमा यादव का करवा चौथ व्रत खुलवाया। साथ ही सीएम यादव ने मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए शुभकामना संदेश में लिखा अखण्ड सौभाग्य और असीम समर्पण के महापर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
अखण्ड सौभाग्य और असीम समर्पण के महापर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
यह पावन पर्व आपके वैवाहिक जीवन में अनंत प्रेम और अटूट विश्वास का संचार करे। आपका आंगन सुख-समृद्धि, आरोग्यता और आनंद के दिव्य प्रकाश से आलोकित हो, यही प्रार्थना है।… pic.twitter.com/n0pYov3UVV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 20, 2024
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
5 hours ago