भोपाल। Kanya Bhoj at Shivraj Singh House : आज नवरात्रि की अष्टमी और नवमी की तिथि के दिन पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर साल की तरह इस साल भी कन्या भोज का कार्यक्रम आयोजित किया। जहां उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मामा के घर भोपाल में कन्या भोज कराया। शिवराज सिंह ने पत्नी के साथ सबसे पहले छोटी कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद कन्या भोज का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
Kanya Bhoj at Shivraj Singh House : इस मौके पर शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा कि बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं। दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि बेटी का आदर करें, उन्हें सम्मान दें। मैया से यही प्रार्थना है कि सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करती रहें। मां के चरणों में प्रणाम!
बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं।
दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि बेटी का आदर करें, उन्हें सम्मान… pic.twitter.com/RnHaaumhGX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2024