क्या खत्म हो जाएगा कूनो में चीतों का कुनबा! कमलनाथ ने कहा बेगुनाह वन्य प्राणियों को ‘राजहठ’ की भेंट चढ़ाना निंदनीय

Kamal Nath's tweet on the death of cheetahs: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लगातार चीतों की मौत पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 05:51 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 05:51 PM IST

Kamal Nath’s tweet on the death of cheetahs : भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही चीतों की मौत अब सरकार के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। आज एक और चीते ने अपना दम तोड़ दिया है। बता दें कि 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का पुन: दर्जा मिला है। लगातार हो रही चीतों की मौत पर विपक्ष लगातार राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है।

read more: CG भाजपा का दावा, बदलेगी सरकार, पहले करेंगे PM आवास की फ़ाइल पर साइन फिर होगी CM पद की शपथ

Kamal Nath’s tweet on the death of cheetahs : इसी बीच पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लगातार चीतों की मौत पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मृत्यु का समाचार आया है। जब से प्रधानमंत्री ने चीतों को यहां छोड़ा है, तब से अब तक नौ चीतों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि वह अन्य किसी जगह पर चीतों को नहीं बसाएगी। बेगुनाह वन्य प्राणियों को अपने राजहठ की भेंट चढ़ाना अत्यंत निंदनीय कृत्य है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें