Kamal Nath's statement regarding Lok Sabha elections 2024
Kamal Nath’s statement regarding Lok Sabha elections 2024 : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पीसीसी चीफ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं रिटायर नहीं होने वाला अपनी आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा में कार्य करता रहूंगा। कमलनाथ मोदी जी का कोई भरोसा नहीं चुनाव लोकसभा के कभी भी हो सकते हैं। वहीं नकुलनाथ ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव हुए लेकिन छिंदवाड़ा ही एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां पर सातो के सात विधायक कांग्रेस के जीत के आए। आपके प्यार और विश्वास के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद। कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा में आभार सभा कर रहे हैं।
Kamal Nath’s statement regarding Lok Sabha elections 2024 : विधानसभा चुनावों में जिस तरह से आपने अपना सब कुछ लगाकर कांग्रेस को विजयश्री दिलाई है। यह बात जिले की राजनीति के लिये एक इतिहास बन गई है कि जहां प्यार, विश्वास एकता और समर्पण होता है। उस परिवार की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता। आपने जो संकल्प और जो वादा निभाया है उसके लिये आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। छिंदवाड़ा विधानसभा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं कोई रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं आखरी सांस तक छिंदवाड़ा के लिए काम करते रहूंगा।
लोकसभा चुनाव में भी छिंदवाड़ा का झंडा बुलंद होना चाहिए इस अवसर पर संसद नकुलनाथ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी कभी भी चुनाव करवा सकते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करने कमरकस लेनी चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्मान किया कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।