Reported By: Naveen Singh
, Modified Date: November 15, 2023 / 04:07 PM IST, Published Date : November 15, 2023/3:59 pm ISTKamal Nath reiterated Congress’s promises : भोपाल। शुक्रवार यानि 17 नंवबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य दलों के उम्मीदवारों ने कमर कस ली है। कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। कांग्रेस की ओर से कई बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी पीछे नहीं है। कमलनाथ विस क्षेत्रों का दौरा कर जनता का समर्थन मांग रहे हैं। तो वहीं जनता के बीच जाकर शिवराज सरकार के खोखले वादों एवं घोटालों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं।
Kamal Nath reiterated Congress’s promises : कमलनाथ लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को कांग्रेस के वादों की याद दिला रहे हैं। आज कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “सशक्त बेटी, समृद्ध नारी से खुशहाल मध्यप्रदेश’” मेरा ध्येय है और इसे साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हॅूं। ” खुशहाल नारी से खुशहाल मध्यप्रदेश” की संकल्पना साकार होगी।
1. महिलाओं के लिए सुरक्षित मध्यप्रदेश का निर्माण करेगी । महिला दुष्कर्म के मामलों में पिछले 18 वर्षों में मध्यप्रदेश का स्थान देश में निरंतर सबसे आगे रहा है। इस कलंक को मिटायेंगे। 2. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए रुपए 1500 प्रतिमाह देंगे। 3. रुपए 500 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। 4. “बेटी विवाह योजना” में “विवाह सहायता रुपए 1 लाख 1 हजार” देंगे। विधवा बहन के विवाह में 1.51 लाख रुपए देंगे। 5. “मेरी बिटिया रानी योजना” में “बेटियों को 2 लाख 51 हजार रुपए” के हित लाभ देंगे। 6. वृद्ध , दिव्यांग , विधवा और परित्यक्ता बहनों की “पेंशन को बढ़ाकर 1200 रुपए महीना” देंगे। 7. महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता के क्षेत्र में “50% आरक्षण” लाभ देंगे। 8. शुचिता कार्यक्रम के तहत् छात्राओं को “निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन” देंगे। छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को हर माह “शुचिता अवकाश” देंगे। 9. बेटियों को निःशुल्क शिक्षा देंगे। बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए “अहिल्याबाई महिला विश्वविद्यालय” प्रारंभ करेंगे। 10. महिलाओं को “महानगरीय बस सेवाओं में यात्रा के निःशुल्क पास” देंगे। 11. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका, आशा–उषा, रसोईया और समूह की बहनों का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
“सशक्त बेटी, समृद्ध नारी से खुशहाल मध्यप्रदेश’” मेरा ध्येय है और इसे साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हॅूं ।
कांग्रेस सरकार –
1. महिलाओं के लिए सुरक्षित मध्यप्रदेश का निर्माण करेगी । महिला दुष्कर्म के मामलों में पिछले 18 वर्षों में मध्यप्रदेश का स्थान देश में निरंतर सबसे आगे…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 15, 2023