Kailash Vijayvargiya News: कैलाश विजयवर्गीय का तंज.. कहा, ‘राहुल भारत जोड़ो और उनके नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा कर रहे’.. CAA का मिलेगा फायदा..

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 01:58 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 02:08 PM IST

इंदौर: प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अलग अलग मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की हैं। विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला भी बोला और हरियाणा में जारी सियासी उठापटक पर भी अपनी प्रतिक्रया दी। (Kailash Vijayvargiya Latest News) कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और भाजपा की सदस्यता पर भी विजयवर्गीय ने तंज कसा। विजयवर्गीय ने दावा किया कि अभी बहुत सारे नेता लाइन में खड़े हैं, अभी आगे-आगे देखिए क्या होता हैं।

Read More: Raisen Accident News: रायसेन बारात हादसा.. मृतकों को 4-4 लाख रुपये की मदद.. घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता, मंत्री पहुंचे अस्पताल..

वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने CAA नोटिफिकेशन कोमलकर दावा किया कि इस कानून से देश के लोगो को फ़ायदा होगा। जो विदेशों मे हिन्दू समाज के लोग प्रताड़ित हो रहे हमारी जवाबदारी है कि उन्हें संरक्षण दे। विभाजन के समय तत्कालीन गृहमंत्री और प्रधामंत्री ने कहा था कि इस देश के दरवाजे हमेशा खुले हुए है।

Read More: Indore Crime News: इंदौर में चाकूबाजी की वारदात.. 11वीं के छात्र को उतारा गया मौत के घाट, Video भी वायरल, 7 गिरफ्तार

हरियाणा में चल थी उठापटक को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछली बार हमे थोड़ी सीट कम मिली थी वही पिछली बार जेजेपी का रुख अच्छा नहीं था। तब भी काफी भ्रष्टाचार की शिकायत आ रही थी। (Kailash Vijayvargiya Latest News) इन सबके बीच कैलाश विजयवर्गीय पार्टी के टिकट वितरण के सवाल को टालते नजर आएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp