Reported By: Nasir Gouri
,Jyotiraditya Scindia met Ashwini Vaishnav
Jyotiraditya Scindia met Ashwini Vaishnav : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र व संभाग के विकास के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज रेल क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट , रेल लाइन विस्तार व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने मंत्रालय के भवन में सभी औपचारिक बैठक पूर्ण कर संध्या में रेल मंत्री से मिलने रेल मंत्रालय के कार्यालय पहुँचे ।
केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के कुछ स्थानों पर रेल लाइन की बढ़ोतरी, कई नई ट्रेनों के परिचालन, कुछ पुरानी ट्रेन जो बंद हो गई उनका पुनः परिचालन, कई ट्रेनों के क्षेत्र के स्टेशन पर रुकने व समय में बदलाव व माल गाड़ी के आने जाने व माल उतारने व चढ़ाने को लेकर अधोसंरचना के निर्माण की माँग की है । केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की , इसके निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार व नवनिर्माण की गति बढ़ाने की माँग की ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से ग्वालियर में आईटी शहर के संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिलाया । ग्वालियर में आईटी पार्क में कंपनियों की स्थापना व शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आईटी कॉन्क्लेव आयोजन कराने की भी माँग की। केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव को ग्वालियर में कई आईटी कॉलेज के होने की बात बताई व उन्हें कहा ग्वालियर प्रतिवर्ष हज़ारों आईटी विषय से एक्स्पर्ट बन रहे है इन्हें यहाँ कंपनियां स्थापित होने से रोजगार के और मौके मिलेंगे । केंद्रीय मंत्री पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास को लेकर अत्यंत गंभीर रूप से काम कर रहे है व पूरे क्षेत्र में विकास की नई लहर व गति देने की कोशिश में लगे हुए है ।
* 2013 से चली आ रही माँग चंदेरी से लिलतपुर वाया पिपरई 80 किलोमीटर ली नई रेल लाइन की स्वीकृत
* बिराल नगर रेलवे स्टेशन का हो पुनः निर्माण , बिराल नगर रेलवे स्टेशन पर रुके और ट्रेने
* गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे पर सिंहवासा रेलवे क्रॉसिंग पर नए आरओबी का निर्माण
* झाँसी – शिवपुरी से लेकर सवाई माधोपुर पर तक हो नई रेल लाइन का निर्माण
* ग्वालियर गुना इंटरसिटी रात में भी चलाई जाए
* कोटा इंदौर एक्सप्रेस गुना में भी रुके
* ग्वालियर शिवपुरी -गुना-अशोकनगर से कटरा तक नई टेन का संचालन।
* उज्जैन-जसडीह (गोंडा – झारखंड)-पानाथेशन (झारखंड)वाया गुना – शिवपूरी ग्वालियर
* कोटा- अयोध्या अथवा उज्जैन अयोध्या की नई ट्रेन (गुना-अशोकनगर- शिवपुरी होते हुए )
* ग्वालियर – बेंगलुरु नई ट्रेन वाया शिवपुरी -गुना-अशोकनगर-बीना का परिचालन