Jitu Patwari on Kailash Vijayvargiya : कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर जीतू पटवारी का पलटवार, कहा- ‘पूरी सरकार निकम्मी है’

Jitu Patwari on Kailash Vijayvargiya : एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया है।

भोपाल। Jitu Patwari on Kailash Vijayvargiya : एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया है। मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा कि बीजेपी का 10 साल से देश में शासन है, यहां 25 साल से शासन है। अगर यह स्थिति निर्मित हो रही है तो इसकी दोषी पूरी तरीके से बीजेपी है। पूरी सरकार निकम्मी है, इसलिए देश में ऐसी हालत है।

read more : Tikamgarh Latest News : नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कलेक्ट्रेट पहुंचे 19 पार्षद

कैलाश विजयवर्गीय को प्रधानमंत्री से शिकायत करनी चाहिए कि, ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय सिर्फ डराने और धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। हर कांग्रेसी देश की शहादत को, अपना खून बहाने को तैयार है। कांग्रेस कैलाश विजयवर्गीय के विचारों से हमेशा लड़ती रहेगी। बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है। तो वहीं 22 अगस्त को कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से शासन में आए हैं। पिछले 10 साल में बीजेपी का एक भी नेता ईडी को नहीं मिला।

 

सीबीआई से लेकर एक भी सरकारी एजेंसी को एक भी बीजेपी का नेता नहीं मिला। जिस पर कार्रवाई कर सके। सिर्फ विपक्ष पर कार्रवाई होती है। रिवेंज पॉलिटिक्स की जाती है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि, मौजूदा सरकार की बुद्धि ठिकाने लगाने प्रदर्शन किया जाएगा। करप्शन के अगेंस्ट कांग्रेस की लड़ाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आंख से नहीं, बल्कि दोनों आंखों से देश चलाएं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो