भोपाल : Jitu Patwari On Imarti Devi : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गुरूवार को फिर एक बार विवादित बयान दिया। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं’ रहा। जीतू पटवारी के इस बयान के सामने आने के बाद ही बवाल मच गया और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उनके इस बयान की निंदा करने लगे।
Jitu Patwari On Imarti Devi : भाजपा नेताओं द्वारा लगातर हो रहे विरोध के बीच जीतू पटवारी का एक और बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने लोगों से माफ़ी मांगी है। जीतू पटवारी अपने बयान से पलट गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि, इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. श्रीमती इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है.
यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो,
तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 2, 2024