सागर: Jija Sali Reach for Marriage Registration जिले के रहली में जीजा और साली शादी का पंजीयन कराने पहुंच गए। दरअसल रहली में 19 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह होना है। इस आयोजन में मिलने वाले लाभ और राशि की लालच में जीजा और साली ने ये कारनामा करने की कोशिश की।
Jija Sali Reach for Marriage Registration जनपद सीईओ ने जब फॉर्म को चेक किया गया तो उसमें कई खामियां सामने आई जिसके बाद दोनों की आईडी की जांच की गई तब सामने आया कि युवक शादीशुदा है और इसके बच्चे भी है। युवती अभी बालिग है और अविवाहित है।
दोनों आपस मे जीजा और साली है और दोनों के द्वारा फॉर्म से छेड़छाड़ भी की गई है। हालांकि अभी युवक और युवती से माफीनामा लिखवा कर और ऐसी गलती दोबारा ना करने की हिदायत देकर दोनों को छोड़ दिया गया।