PM Modi In Jhabua: जनजातीय सम्मलेन के साथ चुनावी आगाज.. झाबुआ में गरजेंगे पीएम मोदी, देंगे 7500 करोड़ के विकास परियोजनाओं को हरी झंडी

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 06:57 AM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 06:57 AM IST

झाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन से आदिवासी मतदाताओं सम्बोधित करेंगे। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही करीब 7500 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।

एक्स पर लिखी ये बातें

उधर, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में कल (रविवार) एक अहम पड़ाव का दिन है। दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान जनजातीय महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करने का सुअवसर भी मिलेगा।

पीएम मोदी आहार अनुदान योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवार की महिलाओं के खातों में आहार अनुदान की मासिक किस्त अंतरित करेंगे।अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं।

चुनावी आगाज

चुनावी पंडित इस पूरे सभा को भाजपा के चुनावी आगाज के तौर पर देख रहे हैं। उनका मानना हैं कि अपने एजेंडे पर लगातार आगे बढ़ रही भाजपा का लक्ष्य इस बार देश भर के 400 लोकसभा सीटों पर विजय पाने की हैं। बताया जा रहा हैं कि पार्टी इस बार समय से पहले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर देगी। पिछले साल के आखिर में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली बम्पर जीत और राम मंदिर के सफल लोकार्पण कार्यक्रम के बाद से भाजपा के भीतर जबरदस्त उत्साह हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे